Rupeek गोल्ड लोन कंपनी से मैंने गोल्ड लोन लिया, जो की 11% के हिसाब से दिया गया, एक बार ब्याज ना देने पे ब्याज डबल कर दिया गया, जब मैंने इनसे बात की तों बोलते है सर ब्याज टाइम पे ना देने से ब्याज डबल हो जाता है! इसके बाद गोल्ड प्राइस मे 7000/- पर ग्राम का रेट up हो गया, लेकिन ये लोग ना तों उस लोन पे टॉप up देते और अब 2 महीने मे मेरा गोल्ड ऑवशन के लिये दे दिया गया! यहाँ बात करो, उससे बात करो, इनका एक माँ बाप है ही नहीं जो सारी इनफार्मेशन दे दे, इनके एम्प्लाइज की ना कोई आइडेंटिटी होती ना कोई नाम, हर बार कोई नया नाम नया आदमी! अब ऐप्प पे मेरा गोल्ड ना दिखा रहा है, कभी बोलते बैंक से बात करो कभी rupeek से!
भाई जब लिया था तब एक ने बात की!
मेरा 9 लाख का लोन था, आज मेरी ज्वेलरी की कीमत 15 लाख है तों काहे का ऑक्शन, सिक्योरड लोन मे भी इतना घपला बाजी!
मैं सरकार से अपील करूँगा ऐसी फर्जी कंपनी पे ताला लगाए जो कस्टमर को लूट मार के खा रहे!
मैं अपने गोल्ड के लिये कंस्यूमर कोर्ट भी जाऊंगा, सरकार के हर ऑफिस मे मैल भेजहूंगा चाहे मुझे कुछ करना पड़े, मुझे मेरा गोल्ड चाहिए किसी भी हालत मे!
इन कंपनी को ये सोचना चाहिए की हमें ब्याज से कमाना है या गोल्ड बेच के कमाना है, भाई जिसने गोल्ड लोन लिया है पहले से ही वों प्रॉब्लम मे है, फिर तुम्हारा टार्चर अलग से, ना लिया तों डेली कॉल, ले लिया तों डेली कॉल! अब बंद कर दिया तों कोई कॉल नहीं, गजब कंपनी बनाये हो!!!!